देवास। तेजी से बढ़ते देवास में मध्य क्षेत्र का नगर केंद्र आज भी विस्तारित नगर एवं चलायमान जनसंख्या की आवश्यकताओं की पूर्ति करता वह मुख्य व्यापार केंद्र के रूप में कार्यरत है हम बात कर रहे हैं महात्मा गांधी मार्ग (MG) रोड जो की एक वाणिज्यिक मार्ग है।अभी पिछले कई समय से देवास शहर के व्यावसायिक केंद्र एवं व्यस्ततम मार्ग एमजी रोड के अतिक्रमण को हटाने हेतु चर्चाएं चल रही है। जिसमें देवास निगम प्रशासन के तकनीकी अहर्ता अधिकारियों के द्वारा कई बार वहां का मौका मुआयना कर रोड चौडीकरण मैं आ रही अतिक्रमण की समस्या को चिन्हित किया गया अभी कुछ दिन पूर्व निगम आयुक्त श्री रजनीश कसेरा एवं नगर सरकार के सभापति श्री रवि जैन ने व्यापारियों से निवेदन किया कि स्वत: ही अपना अतिक्रमण हटा ले जिससे कि रोड चौड़ीकरण आसानी से हो सकेगा।
6 करोड़ 50 लाख की शासन से हुई स्वीकृति शीघ्र होगा कार्य प्रारंभ।
देवास। मुख्यमंत्री अधोसंरचना अन्तर्गत राशि रूपये 6 करोड 50 लाख की लागत से शहर के एमजी रोड का चौडीकरण एवं सौंदर्यिकरण के कार्यो की शासन से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस संबंध मे महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के व्यवस्ततम मार्ग एवं व्यवसाईक क्षेत्र एमजी रोड का चौडीकरण शीघ्रताशीघ्र किया जावेगा। जिसमे निगम द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अन्तर्गत एमजी रोड चौडीकरण कार्य के लिए राशि रूपये 6 करोड 50 लाख की योजना तैयार कर शासन को भेजी गई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व एवं विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन मे स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। महापौर ने बताया कि प्राप्त राशि से एमजी रोड के चौडीकरण एवं सौंदर्यिकरण के कार्यो के लिए शीघ्र ही टेण्डर आमंत्रित कर एमजी रोड का चौडीकरण एवं सौदर्यिकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा। महापौर ने यह भी बताया कि एमजी रोड का चौडीकरण एवं सौंदर्यिकरण का कार्य स्थानीय सयाजी द्वार से जनता बैंक चौराहे तक का कार्य योजनान्तर्गत होना है। जिसमे 15 मीटर सडक चौडीकरण के साथ सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य दोनो ओर सीमेंट कांक्रीट से अण्डर ग्राउंड नाली निर्माण के साथ अण्डर ग्राउंड एच.टी.विद्युत लाईन का कार्य एवं सुन्दर स्ट्रीट लाईट एवं पाथवे निर्माण का कार्य किया जावेगा तथा एमजी रोड सौंदर्यिकरण का कार्य भी किया जावेगा।
क्या विकास योजना 2031 के अनुसार होगा एमजी रोड का चोडी करण?
अगर हम देवास के महात्मा गांधी मार्ग की बात करें तो वह सन 2011 विकास योजना में भी वर्तमान चौड़ाई 6-12 मीटर में थी और उस मार्ग की प्रस्तावित चौड़ाई 12-15 मीटर रखी गई थी विकास योजना 2011 में देवास विकास विकास योजना 2031 में mg रोड मार्ग यथावत प्रस्तावित है। जब से अभी तक इस रोड का भी चौड़ीकरण नहीं हो पाया इस हेतु विकास योजना 2031 में भी एमजी रोड की चौड़ाई 12-15 मीटर में प्रस्तावित रहेगी शायद इसी आधार पर निगम देवास इस रोड का चौड़ीकरण 15 मीटर करना चाहती है? ताकि भविष्य में महात्मा गांधी मार्ग पर सुगमता से आमजन का आवागमन हो सके।
उन 49 फीट चौड़ा होगा महात्मा गांधी मार्ग।
देवास महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल की मंशा अनुसार अगर एमजी रोड 15 मीटर चौड़ा होता हैं तो तकरीबन उन 49 फीट से थोड़ा सा अधिक चौड़ा हो जाएगा यह मार्ग एवं आमजन का आवागमन भी सुगमता से हो सकेंगा।