देवास। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के द्वारा निरंतर पर्यावरणीय स्थिति के दृष्टिगत सभी से निवेदन किया जा रहा है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें राज्य शासन के समस्त विभागों को भी माननीय मुख्यमंत्री जी निरंतर आदेशित कर रहे हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दें एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करवाने हेतु लोगों को प्रेरित करें इसी मुहिम के दृष्टिगत मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) उज्जैन के कार्यकारी संचालक श्री राजेश राठौर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों को बड़ी गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में स्थापित इकाइयों से निवेदन कर सामंजस बिठाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करवाया जाए उनके इस आदेश को संबंधित अधिकारी श्री एसके पाल कार्यपालन यंत्री उज्जैन के द्वारा देवास औद्योगिक क्षेत्र के श्री पी सिंह सहायक यंत्री देवास श्री सत्येंद्र सिंह बघेल कनिष्ठ यंत्री देवास श्री प्रताप सिंह राठौड़ समय पाल देवास को निर्देशित किया गया संबंधित विभाग की समस्त टीम ने इस आदेश को बड़ी गंभीरता से लेकर अपने क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाइयों के साथ पत्र व्यवहार कर उक्त इकाइयों से निवेदन किया कि आप आपके परिसर के बाहर एवं ग्रीन बेल्ट हेतु आरक्षित भूमि पर अधिक से अधिक पेड़ लगवाएं विभाग के इस निवेदन को संबंधित इकाइयों ने सहज स्वीकार कर वृक्षारोपण की शुरुआत की जिसमें गेब्रियल इंडिया के द्वारा 500 पौधारोपण का संकल्प लिया गया जिसमें से तकरीबन 51 पौधे रोपित किए गए वहीं प्रेस्टीज सोया लिमिटेड एवं प्रेस्टीज फूड लिमिटेड के द्वारा तकरीबन 210 पौधों का रोपण किया गया एवं आईसर इंडस्ट्री के द्वारा तकरीबन 300 पौधों का रोपण किया गया इसी तरह ठाकुर फैब्रिकेशन के द्वारा अपनी इकाई के सामने 11 पौधे रोपे गए एवं मित्तल सोया प्रोटीन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 10000 पौधा रोपण का संकल्प लिया गया पौधा रोपन हेतु अनुमति के लिए संबंधित विभाग को उक्त इकाई पत्र व्यवहार कर रही है संबंधित विभाग जल्द ही उन्हें पौधारोपण की अनुमति देगा ऐसी आशा करते हैं।
MPIDC के द्वारा अपने औद्योगिक क्षेत्र देवास में बड़े स्तर पर करवाया गया पौधारोपण।
