HR

देवास कलेक्टर श्री गुप्ता के निवेदन को आने वाले भविष्य के लिए जल बचाओ आंदोलन में परिवर्तित कर देना चाहिए नगर की जनता ने।

ByLalit Chavhan

Jul 23, 2024

देवास। देवास कलेक्टर श्री गुप्ता के द्वारा पिछले कई समय से अमृत संचय अभियान के तहत, कई कार्यक्रमों में भविष्य में पानी की आने वाली समस्या से नगर की जनता को अवगत कराया है, और बार-बार उनके द्वारा निवेदन किया गया की वर्षाकालीन जल को बोरिंग(नलकूप) या अन्य माध्यम से जमीन के अंदर पहुंचा जाए जिससे कि भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हो। इसीलिए श्री गुप्ता स्वयं एवं शासन के अन्य संस्थाओं के द्वारा आमजन से निवेदन कर रहे हैं कि जिन लोगों के घरों पर या शासकीय कार्यालयों, निजी संस्थानों पर बोरिंग है, उन लोगों को रूप हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षाकालीन पानी को बचाने का प्रयास करना चाहिए। कलेक्टर गुप्ता के रूप हार्वेस्टिंग स्थापित करने वाले निवेदन को जल बचाओ आंदोलन में तब्दील कर नगर की जनता ने अधिक से अधिक अपने घरों पर रूप हरवेस्टिंग स्थापित करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को पानी की समस्या ना हो

नगर की जनता की पेयजल हेतु जल स्रोत।

देवास नगर की जनता की पेयजल की व्यवस्था निगम देवास शिप्रा बैराज(बैराज में वर्षाकालीन पानी समाप्त होने के बाद नर्मदा प्राधिकरण से पानी खरीद कर) राजा नल तालाब, एवं कुछ मात्रा नलकुपो से व्यवस्था करती है।

पिछले वर्ष अल्पवर्षा जिला घोषित हो चुका है देवास।

पिछले वर्ष देवास को अल्प वर्षा जिला घोषित किया गया था अभी वर्षाकाल का समय चल रहा है और जुलाई की 22 तारीख हो चुकी है लेकिन राजा नल तालाब में अभी तक वर्षा का पानी तालाब में एकत्रित नहीं हो पाया है।

निगम देवास को भी प्राकृतिक जल संचय की योजना पर कार्य करने की आवश्यकता है

निगम देवास को लोधरी नदी परियोजना पर पुनः कार्य करने की आवश्यकता है लोधरी परियोजना स्वीकृत हो चुकी थी लेकिन उसे बंद कर दिया गया था नगर की बढ़ती जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए निगम देवास ने लोधीरी नदी परियोजना पर पुनः गंभीरता से कार्य करना चाहिए ताकि निगम देवास को नर्मदा प्राधिकरण से महंगा पानी न खरीदना पड़े।

निगम देवास पर पानी का इतना बिल बकाया।

निगम देवास पर कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास संभाग का पानी का बिल तकरीबन 530 करोड रुपए से अधिक का बकाया है।