HR

वर्षाकालीन पानी निकासी तंत्र के अंदर इकाई अपना पानी छोड़ रही थी।

ByLalit Chavhan

Jul 13, 2024

देवास।10 तारीख बुधवार को सुबह इंदौर रोड औद्योगिक (MPIDC) के औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 3 में जिला प्रशासन के द्वारा गठित जांच दल के द्वारा क्रर्ति न्यूट्रिएंट लिमिटेड इकाई पर अचानक पहुंचकर दूषित पानी के संबंध में जांच की गई। जांच दल में शामिल एसडीएम श्री बिहारी सिंह, तहसीलदार  श्री सपना शर्मा, जिला उद्योग अधिकारी श्री मंगल रैकवार, प्रदूषण नियंत्रण जिला अधिकारी श्री निकिता बरर्डे आदि शामिल थे।

जांच दल ने पाया कि उक्त इकाई स्ट्रांम रेन ड्रेनेज सिस्टम के जरिए अपनी इकाई का पानी डिस्चार्ज कर रही है।

जांच दल ने मौके पर पाया कि उक्त इकाई अपने परिसर का पानी अंडरग्राउंड पाइप के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में डलें(स्ट्रांम रेंन ड्रेनेज सिस्टम) वर्षाकालीन पानी कि निकासी हेतु डाले गए तंत्र के चेंबर में पाइप ले जाकर छोड़ा है, जिससे उस चेंबर में उक्त इकाई का पानी बह रहा था ,मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा पानी का सैंपल जांच हेतु लिया गया।

क्या है स्ट्रांम रेंन ड्रेनेज सिस्टम

देवास इंदौर रोड औद्योगिक क्षेत्र मैं आज से कुछ वर्ष पूर्व वर्षाकालीन पानी की निकासी हेतु तकरीबन 26 करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर(स्ट्रांम रेंन ड्रेनेज सिस्टम) वर्षाकालीन पानी निकासी तंत्र डाला गया था, जिसमें वर्षाकाल का पानी ही निकलेगा इसके अतिरिक्त कोई भी पानी उस तंत्र के माध्यम से नहीं जा सकता है, नियम अनुसार कोई भी औद्योगिक इकाई अपने परिसर का पानी इस तंत्र के माध्यम से बाहर नहीं निकाल सकती है ,लेकिन पिछली जांचों में जांच दल को कुछ इकाइयों के द्वारा इस तंत्र से पानी छोड़ें जाना पाया गया था। और उन इकाइयों का जांच दल के द्वारा पंचनामा भी बनाया गया था ,कोई भी इकाई अपना पानी (स्ट्रांम रेंन ड्रेनेज सिस्टम) में नहीं छोड़ सकती है। क्योंकि वह सिस्टम मात्र वर्षाकालीन पानी की निकासी हेतु डाला गया है।

औद्योगिक इकाइयों के लिए जीरो डिस्चार्ज के नियम है।

वैसे तो मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियम अनुसार कोई भी औद्योगिक इकाइयों द्वारा उपयोग किए गए अपने पानी को संबंधित इकाई परिसर से बाहर नहीं फेक सकती है, औद्योगिक इकाइयां जब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कंसेंट लेती है ,तो उस कंसेंट में भी स्पष्ट तौर पर अंकित होता है कि आप आपके दूषित पानी को या उपयोग किए गए पानी को बाहर नहीं फेंकेंगे उसके बावजूद कुछ इकाइयों द्वारा अपना पानी भार फेंका जा रहा है? जांच दल के द्वारा कुछ माह पूर्व इंदौर रोड औद्योगिक जिला उद्योग क्षेत्र की इकाई का भी पानी छोड़ने को लेकर पंचनामा बनाया गया था।