HR

जांच दल ने औद्योगिक इकाई पर की कार्यवाही।

ByLalit Chavhan

Mar 22, 2024

देवास। जब से समाचारपत्रों में औद्योगिक क्षेत्र में इकाइयों के द्वारा नालों में छोड़े जाने वाले दूषित पानी को लेकर खबरें प्रकाशित होने लगी। तभी कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर तत्काल एक जांच दल गठित कर दिया, तभी से गठित दल के द्वारा निरंतर औद्योगिक क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है, उसी के तहत आज कलेक्टर के द्वारा बनाए गए जांच दल के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 1 में किन इकाइयों के द्वारा दूषित पानी स्ट्रांम ड्रेन सिस्टम में छोड़ा जा रहा है। उसकी जांच हेतु दल को जहां शंका हुई उस स्थान को जेसीबी के द्वारा दो से तीन जगह पर खोद कर देखा गया, कि स्ट्रांम ड्रेन सिस्टम चैंबर में किन इकाइयों के द्वारा अपनी औद्योगिक इकाई का जल निकासी पाइप जोड़ा रखा है। इसकी जांच की गई जांच उपरांत एक औद्योगिक इकाई के द्वारा इस सिस्टम में अपनी इकाई का जल निकासी पाइप जोड़ रखा था। मौके पर उस इकाई का जांच दल के द्वारा पंचनामा बनाया गया एवं दूषित पानी का सैंपल लिया गया, वहीं अन्य एक इकाई परिसर के अंदर जाकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के द्वारा जांच की गई कि उनके यहां पर STP एवं ETP डाला है या नहीं। जांच दल में एसडीएम  श्री बिहारी सिंह,  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से श्री निकिता बरर्डे,  जिला उद्योग से श्री मंगल रैकवार, निगम से श्री जगदीश वर्मा वही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।