HR

देवास के साफ्ट टेनिस के खिलाड़ियों जय मीणा एवं आदित्य दुबे को विक्रम एवं एकलव्य अवार्ड से नवाजा

ByLalit Chavhan

Aug 28, 2020


देवास। खेल दिवस की पूर्व संध्या देवास के लिए विशेष उपलब्धि लेकर आई। विश्वामित्र अवार्ड प्राप्त ओर अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस कोच सुदेश सांगते ने बताया कि शहर को सॉफ्ट टेनिस में प्रदेश के दो प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलेे जिसमें सॉफ्ट टेनिस के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जय मीणा को विक्रम अवार्ड ओर आदित्य दुबे को एकलव्य अवार्ड की घोषणा की गई। देवास के लिए यह पहला अवसर जब किसी खिलाड़ी को विक्रम अवार्ड मिलने जा रहा है। ये दोनों खिलाड़ी पायोनियर स्कूल के खेल मैदान पर अभ्यास करते है । दोनों खिलाडियों का खेल मैदान पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। 
भवदीय गौरव कदम 9893098538
सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित दिनांक 28 अगस्त 2020