देवास।वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद श्री राज वर्मा अपने वार्ड के रहवासियों के साथ वार्ड की समस्या को लेकर आज हों रही कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे।और कलेक्टर श्री ॠषभ गुप्ता को विकास कार्य को बाधित करने वाले अतिक्रमण को हटाने हेतु निवेदन किया गया। वार्ड में निवासरत महिलाओं के द्वारा कलेक्टर को समस्या में बताया गया कि वार्ड क्रमांक 3 के आवास नगर C-4 सेक्टर में निगम द्वारा रोड चोडीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए तकरीबन 70 से 80 घरों का अतिक्रमण हटा दिया गया है। मात्र एक व्यक्ति के घर का अतिक्रमण छोड़ दिया गया। जबकि नियम सभी के लिए समान होते हैं यह एक अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया गया। जो कि न्याय संगत नहीं है। इस एक अतिक्रमण के नहीं हटने से रोड चोडीकरण का कार्य बंद है। जिस वजह से अन्य रह वासियों को असुविधा हो रही है। रहिवासियों एवं प्रतिनिधि के द्वारा कलेक्टर से निवेदन किया गया है। की एकमात्र बचें अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाएं। एवं रोड चोडीकरण का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएं। जिससे कि वहां रह रहे रहवासियों को समस्या से निजात मिल सके।
रोड चौड़ीकरण के लिए जब इतने घरों के अतिक्रमण हटा दिए गए तो एकमात्र को क्यों छोड़ दिया। रहवासी।
 
              
 
                                 
                                                                                  	 
                                                                                  	 
                                                                                  	 
                                                                                  	 
                                                                                  	