HR

शनिवार को संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि जमा करने पर मिलेगी नियमानुसार छूट।

ByLalit Chavhan

Feb 22, 2024


देवास। समाधान आपके द्वारा योजना अन्तर्गत 24 फरवरी को आयोजित होने वाले शिविर मे संपत्तिकर, जलकर बकाया करदाताओं को नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। इस संबंध मे जानकारी देते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि 24 फरवरी शनिवार को समाधान आपके द्वारा योजना अन्तर्गत शनिवार को आयोजित लोक अदालत शिविर मे संपत्तिकर व जलकर के बकाया करदाताओं को अपने बकाया करों की राशि एक मुश्त जमा कराने पर नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। आयुक्त ने बताया कि लोक अदालत के दिवस संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि जमा कराने हेतु निगम कार्यालय के साथ ही निगम के झोन कार्यालयों भगवती द्वार सराय व ईटावा बस स्टेण्ड पर भी कर जमा कराने की सुविधा रहेगी तथा पीने के पानी व सिटीजन नागरिकों के बैठने की भी सुविधा रहेगी। आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि वे 24 फरवरी शनिवार को समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत आयोजित होने वाली लोक अदालत मे अपने बकाया करों का भुगतान कर नियमानुसार दी जा रही छूट का लाभ उठावें। सभी बकाया करदाताओं से अपील है कि शासन निर्देशानुसार शनिवार को बकाया करों के समाधान हेतु समाधान आपके द्वार लोक अदालत शिविर आयोजित है। शनिवार को अयोजित लोक अदालत शिविर मे उपस्थित होकर बकाया करों को जमा कर शासन द्वारा निर्धारित छूट का लाभ उठावें।