HR

देवास औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 2-3 में वृक्षों हेतु आरक्षित जमीनें आखिर कहां गई?

ByLalit Chavhan

Feb 15, 2024

देवास। जलवायु परिवर्तन को लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लगातार पर्यावरणीय संबंधित बैठकों में शामिल होकर देश में पर्यावरणीय स्थिति में सुधार हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं। वही राज्य के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी भी लगातार शिप्रा के शुद्धिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु संबंधित विभागों की बैठकें ले रहे हैं। वही देवास नगर प्रदेश में एक औद्योगिक नगरी के रूप में विशेष पहचान रखता है। और जहां औद्योगिक इकाइयां स्थापित होती है वहां तो पर्यावरणीय दृष्टि से कार्य करने की गंभीरता भी ज्यादा बढ़ जाती है। जब भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाते हैं। तो पर्यावरण की दृष्टि से वहां पर वृक्षों के लिए जमीनें आरक्षित की जाती है। जिससे कि पर्यावरण को क्षति ना पहुंचे। देवास मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 2 एवं 3 में वृक्षों हेतु आरक्षित कई जमीनें मौके पर है ही नहीं तो फिर आरक्षित जमीनें गई कहां वृक्षों की आरक्षित जमीनों का भू परिवर्तन किस तरीके से किया गया होगा? या बिना भू परिवर्तन के ही अन्य किसी उपयोग में वह जमीनें ली जा रही है? यह जांच का विषय है। संबंधित औद्योगिक विभाग के द्वारा दस्तावेजों से मिलान कर वृक्षों हेतु आरक्षित जमीनों की खोज करना चाहिए। ताकि आरक्षित भूमि पर पौधारोपण किया जा सके। वहीं जिला उद्योग क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 1 में वृक्षों हेतु आरक्षित जमीनों पर बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया है।